¡Sorpréndeme!

वायुसेना ने बताया Agniveer को भर्ती के बाद क्या मिलेगा-क्या नहीं| Indian Airforce on Agnipath Scheme

2022-06-19 2 Dailymotion

Indian Airforce ने Agnipath Scheme को लेकर अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं. वायुसेना द्वारा अपने वेबसाइट पर ये बता दिया गया है कि Narendra Modi Sarkara द्वारा जारी Agnipath Scheme के तहत Indian Airforce में भर्ती होने के वाले जवानों की सैलरी का पूरा गणित आखिर क्या होगा. वायुसेना द्वारा उन सभी सवालों का जवबा दे दिया गया है जिनके जवाब पिछले कई दिनों से भर्ती की तैयारी करने वाले युवा सरकार से मांग रहे थे. इस Video में हमने ये बताने की कोशिश की है कि वायुसेना में भर्ती होने के बाद सैलरी के अलावा एक अग्निवीर को क्या सुविधाएं मिलेंगी और क्या नहीं. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.